कहते हैं बच्चे
भगवान का रूप होते हैं, लेकिन अगर चलते लाइव सिंगिंग कंसर्ट में यही भगवान
का रूप आकर डांस करने लगे तो? चौंकिए मत, ऐसा सच में हुआ है। एक पिता के
सिंगिंग लाइव कंसर्ट में जब उनका ही दुध मुंहा बच्चा आकर जोर से डांस करने
लगा तो बस कमाल ही हो गया।
हाल ही में न्यूयॉर्क में न्यू इयर की शाम को सिंगर कॉफी गाना गा रहे थे। तभी अचानक उनका 17 महीने का बच्चा, ईथन मुंह में निप्पल लगाए स्टेज पर आकर डांस करने लगा। ईथन का यह डांस देख पूरे कंसर्ट में तालियां बज गई। ईथन गाना गाते अपने पापा के पैरों से चिपक गया और फिर डांस करने लगा।
कॉफी ने अपने कंसर्ट का यह वीडियो जब यूट्यूब पर डाला तो लाखों लोग इस छोटे से डांसर के दीवाने हो गए। इस वीडियो को कुछ ही दिनों में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। कॉफी ने बताया कि मैं घर पर जब भी गिटार बजाता हूं, ईथन हमेशा डांस करता है। बस उसी धुन में वह मेरे लाइव कंसर्ट में भी डांस करने लगा।
हाल ही में न्यूयॉर्क में न्यू इयर की शाम को सिंगर कॉफी गाना गा रहे थे। तभी अचानक उनका 17 महीने का बच्चा, ईथन मुंह में निप्पल लगाए स्टेज पर आकर डांस करने लगा। ईथन का यह डांस देख पूरे कंसर्ट में तालियां बज गई। ईथन गाना गाते अपने पापा के पैरों से चिपक गया और फिर डांस करने लगा।
कॉफी ने अपने कंसर्ट का यह वीडियो जब यूट्यूब पर डाला तो लाखों लोग इस छोटे से डांसर के दीवाने हो गए। इस वीडियो को कुछ ही दिनों में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। कॉफी ने बताया कि मैं घर पर जब भी गिटार बजाता हूं, ईथन हमेशा डांस करता है। बस उसी धुन में वह मेरे लाइव कंसर्ट में भी डांस करने लगा।
No comments:
Post a Comment