नई दिल्ली।। पाकिस्तान
के साथ सोमवार को ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग से पहले भारतीय
सेना ने साफ कर दिया है कि सैनिकों के सिर काटने जैसी कार्रवाई को वह
बर्दाश्त नहीं करेगी। आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि हमारे सैनिकों
लांस नायक हेमराज और सुधाकर के साथ बुरा हुआ। उन्होंने कहा कि सेना उनकी
शहादत को सलाम करती है और उनके परिवारों के साथ है। आर्मी चीफ ने पाकिस्तान
को चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी करतूत माफी के लायक नहीं है, अगर भविष्य
में ऐसी कार्रवाई हुई तो भारत सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा बल्कि
आक्रामक रुख अपनाएगा।जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि 6 जनवरी को पहले फायरिंग भारतीय सेना की ओर से की गई थी। आर्मी चीफ ने कहा, 'हमने 6 जनवरी को ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की थी। पाकिस्तानी सेना ने पहले से 6 और 8 जनवरी की योजना बना रखी थी व इसके लिए रेकी भी की थी।' उन्होंने कहा कि पाक सेना ने गोलीबारी के लिए उकसाया, हमें जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता का मुद्दा आज होने वाली फ्लैग मीटिंग में उठाया जाएगा। आर्मी चीफ ने कहा कि सैनिक के सिर काटने की पाकिस्तान की करतूत माफी के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि पाक से हेमराज का सिर मांगा गया है। गौरतलब है कि मथुरा के कोसीकलां में शहीद हेमराज की पत्नी और मां अनशन पर बैठी हैं। दोनों की मांग है कि हेमराज का सिर पाकिस्तान से मंगवाया जाए।

No comments:
Post a Comment