गया।।
बेतिया के 'इंटरनेट लवर' ज्ञान प्रकाश को धोखेबाजी और बलात्कार मामले में
आईपीसी की 2 धाराओं (सेक्शन 376 और 420) के तहत जेल भेजा गया है। फिलिपीन्स
की एक महिला के साथ रेप मामले में प्रकाश को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने
के बाद जेल भेज दिया गया। गया के डीएसपी राकेश दुबे ने बताया है कि ज्ञान
प्रकाश को बेतिया से गिरफ्तार किया गया था, आरोपी से पूछताछ बोध गया में
हुई।
डीएसपी के मुताबिक, महिला ने बताया कि वह प्रकाश के साथ लगातार संपर्क में थी, फिलिपीन्स से भारत वह सिर्फ प्रकाश के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए आई थी। यहां बोध गया में दोनों साथ रहे और घूमे भी, बेतिया के इस नौजवान ने फिलिपीन्स से लाए गिफ्ट्स को भी स्वीकार कर लिया। डीएसपी से जब सहमति-जन्य सेक्स या बलात्कार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर फैसला कोर्ट को ही करना है। शिकायतकर्ता की मेडिकल जांच और अन्य कानूनी पेचिदगियां पूरी कर ली गई हैं।
फिलिपीन्स की यह महिला इस वक्त अफगानिस्तान में एक अमेरिकी प्रोजेक्ट में कार्यरत है, मोतिहारी के ज्ञान प्रकाश से ऑनलाइन चैट पर मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। इस प्यार का अंत, बिहार डीजीपी अभयानंद को 15 जनवरी को लिखे ई-मेल के साथ हुई जिसमें महिला ने बोध गया में उसके साथ हुई धोखाधड़ी और यौन शोषण का आरोप लगाया। महिला ने प्रकाश का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे बेतिया से पकड़ा।
डीजीपी ने ई-मेल को आईजी (वीकर सेक्शन) अरविंद पांडे को फॉरवर्ड किया जिसे आईजी ने बेतिया के एसपी सुनील कुमार नाइक को भेजा। डीजीपी ने बताया कि फिलिपीन्स की महिला ने ई-मेल में प्रकाश पर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसके क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से धोखाधड़ी का आरोप लगाया पांडे ने बताया कि ई-मेल बेतिया के एसपी को भेज दिया गया है, अब हम महिला से पूछेंगे क्योंकि वह प्रकाश से शादी करना चाहती है। हालांकि युवक ने भी स्वीकार किया है कि उसके महिला के साथ प्रेम संबंध थे और वह उससे शादी करना चाहता है। बोध गया में महिला के साथ रहने की बात भी युवक ने स्वीकार कर ली है। प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है और विदेशी महिला ने उसके साथ शादी की इच्छा जाहिर की है। प्रकाश एक गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप का मालिक है। फिलिपीन्स की (41) वर्षीय महिला 29 दिसंबर को बोध गया आई थी जिसके बाद दोनों एक होटल में 2 दिन के लिए रुके थे। ई-मेल में महिला ने बताया कि टूर के दौरान उसपर सभी खर्चे वहन करने का दबाव डाला गया, प्रकाश ने उसके क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी की। नाइक ने बताया कि महिला से एक नई एप्लिकेशन देने के लिए कहा गया है जिसमें उसको अपनी इच्छा बतानी होगी, जिसकी एक कॉपी अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास और दूसरी डीजीपी को भेजी जाएगी।
महिला ने ई-मेल में लिखा है कि 'मैं खुद को नहीं संभाल सकती क्योंकि उसने मेरे साथ यौन दुराचार किया है, मैं अपनी समस्या के लिए मदद चाहती हूं। मैं प्रेगनेंट हो सकती थी लेकिन युवक मुझसे हट रहा है। मैं आपकी मदद चाहती हूं'
गया के एसएसपी विनय कुमार ने कहा, हमने उसकी पहली शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है जो उसने डीजीपी को ई-मेल कर बताई थी। लेकिन जब गया और बेतिया पुलिस ने उसके साथ संपर्क किया तो उसने युवक को शादी के लिए राजी करने की इच्छा जाहिर की, पुलिस इस मामले में वकील से बात कर रही है।
डीएसपी के मुताबिक, महिला ने बताया कि वह प्रकाश के साथ लगातार संपर्क में थी, फिलिपीन्स से भारत वह सिर्फ प्रकाश के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए आई थी। यहां बोध गया में दोनों साथ रहे और घूमे भी, बेतिया के इस नौजवान ने फिलिपीन्स से लाए गिफ्ट्स को भी स्वीकार कर लिया। डीएसपी से जब सहमति-जन्य सेक्स या बलात्कार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर फैसला कोर्ट को ही करना है। शिकायतकर्ता की मेडिकल जांच और अन्य कानूनी पेचिदगियां पूरी कर ली गई हैं।
फिलिपीन्स की यह महिला इस वक्त अफगानिस्तान में एक अमेरिकी प्रोजेक्ट में कार्यरत है, मोतिहारी के ज्ञान प्रकाश से ऑनलाइन चैट पर मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। इस प्यार का अंत, बिहार डीजीपी अभयानंद को 15 जनवरी को लिखे ई-मेल के साथ हुई जिसमें महिला ने बोध गया में उसके साथ हुई धोखाधड़ी और यौन शोषण का आरोप लगाया। महिला ने प्रकाश का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे बेतिया से पकड़ा।
डीजीपी ने ई-मेल को आईजी (वीकर सेक्शन) अरविंद पांडे को फॉरवर्ड किया जिसे आईजी ने बेतिया के एसपी सुनील कुमार नाइक को भेजा। डीजीपी ने बताया कि फिलिपीन्स की महिला ने ई-मेल में प्रकाश पर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसके क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से धोखाधड़ी का आरोप लगाया पांडे ने बताया कि ई-मेल बेतिया के एसपी को भेज दिया गया है, अब हम महिला से पूछेंगे क्योंकि वह प्रकाश से शादी करना चाहती है। हालांकि युवक ने भी स्वीकार किया है कि उसके महिला के साथ प्रेम संबंध थे और वह उससे शादी करना चाहता है। बोध गया में महिला के साथ रहने की बात भी युवक ने स्वीकार कर ली है। प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है और विदेशी महिला ने उसके साथ शादी की इच्छा जाहिर की है। प्रकाश एक गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप का मालिक है। फिलिपीन्स की (41) वर्षीय महिला 29 दिसंबर को बोध गया आई थी जिसके बाद दोनों एक होटल में 2 दिन के लिए रुके थे। ई-मेल में महिला ने बताया कि टूर के दौरान उसपर सभी खर्चे वहन करने का दबाव डाला गया, प्रकाश ने उसके क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी की। नाइक ने बताया कि महिला से एक नई एप्लिकेशन देने के लिए कहा गया है जिसमें उसको अपनी इच्छा बतानी होगी, जिसकी एक कॉपी अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास और दूसरी डीजीपी को भेजी जाएगी।
महिला ने ई-मेल में लिखा है कि 'मैं खुद को नहीं संभाल सकती क्योंकि उसने मेरे साथ यौन दुराचार किया है, मैं अपनी समस्या के लिए मदद चाहती हूं। मैं प्रेगनेंट हो सकती थी लेकिन युवक मुझसे हट रहा है। मैं आपकी मदद चाहती हूं'
गया के एसएसपी विनय कुमार ने कहा, हमने उसकी पहली शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है जो उसने डीजीपी को ई-मेल कर बताई थी। लेकिन जब गया और बेतिया पुलिस ने उसके साथ संपर्क किया तो उसने युवक को शादी के लिए राजी करने की इच्छा जाहिर की, पुलिस इस मामले में वकील से बात कर रही है।
No comments:
Post a Comment