Thursday, January 24, 2013

मानहानि हुई है तो हमें नोटिस भेजते मुकेश अंबानी: केजरीवाल


नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी द्वारा टीवी चैनलों को मानहानि का नोटिस भेजने पर सवाल उठाते हुए समाजसेवा से राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल ने मुकेश अंबानी से सवाल किया है कि मेरी और प्रशांत भूषण की कही बातों से यदि आपकी मानहानि हुई है तो इसके सबसे बड़े दोषी तो मैं और प्रशांत भूषण हैं। इस लिए नोटिस भेजना ही था तो आपको इसे हमें भेजना चाहिए था। केजरीवाल ने मुकेश अंबानी के नाम पत्र लिखकर ये सवाल उठाए हैं।
गौरतलब है कि टेलीविजन चैनलों ने 31 अक्टूबर और 9 नवंबर को केजरीवाल और प्रशांत भूषण की प्रेस कांफ्रेंस का सीधा प्रसारण किया था। इस प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल व प्रशांत भूषण ने देश के लोगों को बताया था कि किस तरह से मुकेश अंबानी की कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से सरकार पर दबाव डालकर गैस के दाम बढ़वाए। इसमें लोगों को यह भी बताया गया कि इसमें मुकेश अंबानी, उनके साथियों और उनकी कंपनियों के स्विस बैंक में खाते हैं जिनमें कालाधन जमा किया गया है।
केजरीवाल के इस खुलासे का कई टीवी चैनलों ने सीध प्रसारण किया। इसी बात को लेकर मुकेश अंबानी ने इन सभी टी.वी. चैनलों को मानहानि का नोटिस भेजा है। केजरीवाल ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मेरी और प्रशांत भूषण की कही गई बातों से यदि आपकी मानहानि हुई है तो इसके दोषी तो मैं और प्रशांत भूषण हैं। फिर नोटिस टीवी चैनलों को क्यों भेजा गया? केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इसका सीधा मकसद टीवी चैनलों पर दबाव बनाना था।
केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए पूछा, भारत सरकार को स्विस बैंको में खातेदारों की जो लिस्ट मिली है, क्या यह सच नहीं है कि इसमें मुकेश अंबानी, उनके रिश्तेदारों, उनके दोस्तों और उनकी कंपनियों का उनमें नाम है? केजरीवाल ने कहा कि इन सब बातों के बाद भी सरकार में दम नहीं है कि वह आपके खिलाफ कार्रवाई करे। क्योंकि सरकार मुकेश अंबानी से डरती है। मुकेश अंबानी ने खुद कहा है कि कांग्रेस पार्टी उनकी दुकान है। मीडिया में छपी कुछ खबरों के मुताबिक सोनिया गांध्ी जी मुकेश अंबानी केनिजी हवाई जहाज से यात्रा करती हैं। लोगों का मानना है कि जयपाल रेड्डी का मंत्रालय भी मुकेश अंबानी ही के दबाव में ही बदला गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts