Tuesday, January 15, 2013

अनबन के बाद पत्नी को बना डाला 'कॉल गर्ल'


porn

देश-विदेश से जब युवती के मोबाइल पर सेक्स के लिए कॉल्स आने लगीं तो वह हैरत में पड़ गई, तब मालूम चला कि यह सारी करामात उसके पति की है। युवती ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई कि पॉर्न साइटों पर उसके फर्जी प्रोफाइल को ब्लॉक किया जाए और पति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला साइबर सेल को रेफर कर दिया है।

दिल्ली के संगम विहार मे रहने वाली अपनी पत्नी को इंटरनेट की दुनिया में बेआबरू करने वाला पति मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। वह हाईप्रोफाइल फैमिली से ताल्लुक रखता है। पति कंप्यूटर में मास्टर है। इसी के बलबूते सारी कारस्तानी कर डाली।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संगम विहार इलाके में परिवार के साथ रहने वाली अनामिका (बदला हुआ नाम) की शादी मार्च, 2011 में आगरा के अश्विनी गौतम के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला। लेकिन ससुराल की तरफ से दहेज के लिए और पति की ओर से सेक्शुअली टॉर्चर किया जाने लगा। जब अनामिका यह सब बर्दाश्त न कर सकी तो वह ससुराल छोड़कर दिल्ली अपने मायके चली आईं। यहां आकर कुछ महीने ही हुए थे कि अनामिका के मोबाइल पर देश-विदेश से अनगिनत कॉल्स आने लगीं। कॉल करने वाले सेक्स के लिए ऑफर कर रहे थे।
इस तरह की कॉल्स से सहमी अनामिका ने जब एक शख्स से पूछा कि उसके पास नंबर कहां से आया तो उसने बताया कि उसका मोबाइल नंबर दर्जनों पॉर्न साइट्स पर है। उसकी कई तस्वीरें भी हैं और सेक्स के लिए ऑफर दिया गया है। यह सुनकर अनामिका को गहरा सदमा लगा। उसने फौरन अपने परिवार वालों को सारी बातें बताईं। फर्जी प्रोफाइल के तमाम सबूतों को जुटाकर मामले की लिखित शिकायत दिल्ली पुलिस को की। अनामिका ने पुलिस से गुहार लगाई कि पॉर्न साइटों से उसके फर्जी प्रोफाइल ब्लॉक किए जाएं। पुलिस ने केस दर्ज कर कल रात मामला साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts