समुद्र में क्या
कोई इंसान खाली हाथ शार्क से लड़ सकता है। पर यह कारनाम कर दिखाया है
इंग्लैंड के एक सैलानी ने। छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गए एक ब्रिटिश
टूरिस्ट बच्चों को बचाने के लिए ख़तरनाक शार्क मछली से भिड़ गए जिसके बाद
उनकी बहादुरी के लिए उनकी वाहवाही हो रही है। 62 साल के पॉल मार्शलसी ने दो
मीटर लंबी शार्क को पीछे की तरफ से पकड़कर उसे गहरे पानी से बाहर घसीट
लिया।
हालांकि पॉल शार्क के गहरे दांतों की काट से बाल-बाल बच गए। शार्क ने अचानक से उनके पैरों की तरफ झपट्टा मारा था। जानकारों के मुताबिक़ इस तरह के शार्क जिन्हें डस्की शार्क कहा जाता है काफी खतरनाक होते हैं।
पॉल मार्शलसी ने कहा: जब मैं शार्क को लेकर घुटने तक गहरे पानी में पहुंच रहा था उस वक्त उसने मुझ पर झपटने की कोशिश की लेकिन मैं तेजी से दूसरी तरफ कूद कर बच गया। जब ये सब कुछ हो रहा था तो वहां ऑस्ट्रेलियन टीवी का एक क्रू किसी काम से मौजूद था जिसने इसकी विडियो रिकॉर्डिंग कर ली।
तीन बच्चों के पिता पाल मार्शलसी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खा-पी रहे थे कि तभी शार्क-शार्क का शोर उठा। मार्शलसी तट की तरफ भागे जहां उन्हें एक शार्क पानी में खेल रहे बच्चों की तरफ बढ़ती दिखी। उन्होंने कहा कि उनका सहज ज्ञान उनके काम आया और उन्होंने खतरनाक मछली की दुम पकड़ ली। बाद में शार्क को गहरे समुद्र में पहुंचा दिया गया।
हालांकि पॉल शार्क के गहरे दांतों की काट से बाल-बाल बच गए। शार्क ने अचानक से उनके पैरों की तरफ झपट्टा मारा था। जानकारों के मुताबिक़ इस तरह के शार्क जिन्हें डस्की शार्क कहा जाता है काफी खतरनाक होते हैं।
पॉल मार्शलसी ने कहा: जब मैं शार्क को लेकर घुटने तक गहरे पानी में पहुंच रहा था उस वक्त उसने मुझ पर झपटने की कोशिश की लेकिन मैं तेजी से दूसरी तरफ कूद कर बच गया। जब ये सब कुछ हो रहा था तो वहां ऑस्ट्रेलियन टीवी का एक क्रू किसी काम से मौजूद था जिसने इसकी विडियो रिकॉर्डिंग कर ली।
तीन बच्चों के पिता पाल मार्शलसी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खा-पी रहे थे कि तभी शार्क-शार्क का शोर उठा। मार्शलसी तट की तरफ भागे जहां उन्हें एक शार्क पानी में खेल रहे बच्चों की तरफ बढ़ती दिखी। उन्होंने कहा कि उनका सहज ज्ञान उनके काम आया और उन्होंने खतरनाक मछली की दुम पकड़ ली। बाद में शार्क को गहरे समुद्र में पहुंचा दिया गया।
No comments:
Post a Comment