Tuesday, January 22, 2013

मंगेतर बोली, नहीं करूंगी दुष्कर्मी से शादी


हिसार। एक दिन पहले तक जो सपनों का राजकुमार उसकी जिंदगी में आने वाला था, उसके कारनामे के बारे में जैसे ही युवती को पता चला तो उसने साहसिक कदम उठाते हुए उसे ठुकरा दिया। युवती ने साफ कह दिया कि वह दुष्कर्म के आरोपी से कतई शादी नहीं करेगी। घटना हरियाणा की है।
मंगलवार को बुगाना के एक युवक बारू की बारात जींद जिले के एक गांव जानी थी। विवाह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं कि अचानक बुगाना सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बारू का नाम भी आरोपी के तौर पर सामने आ गया। युवक की इस घिनौनी हरकत की जानकारी जैसे ही युवती को मिली, उसने तुरंत अपने परिजनों को शादी रोकने के लिए कह दिया। युवती के परिजनों ने बारू के घर वालों को बता दिया कि वे उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते।
ध्यान रहे कि शनिवार को बुगाना गांव की एक युवती के साथ करीब ढाई माह तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। आरोपियों ने युवती का एमएमएस भी बना लिया था और वे इसी सार्वजनिक करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करते रहे। पुलिस ने इस संबंध में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। युवक बारू भी इस घटना में आरोपी है। दूसरी तरफ, बुगाना के ग्रामीणों ने भी सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों का बहिष्कार करने की घोषणा की। पंचायत में आरोपियों की जमानत न लेने का फैसला लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts