Sunday, January 27, 2013

मद्रास हाई कोर्ट ने देखी 'विश्वरूपम'


चेन्नई। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन की विश्वरूपम पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दो हफ्ते का प्रतिबंध लगाने की समीक्षा के लिए मद्रास हाईकोर्ट के एक जज ने शनिवार को यह मेगा बजट फिल्म देखी। अब कोर्ट 28 जनवरी को फैसला सुना सकता है। कर्नाटक के मैसूर, बेंगलूर और शिमोगा के कुछ इलाकों में विरोध प्रदर्शनों के चलते फिल्म का प्रदर्शन रोकना पड़ा। वहीं, केरल में विरोध के बावजूद लगातार दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को स्थगन आदेश के बाद शनिवार को हैदराबाद में फिल्म दिखाई गई। रजनीकांत के बाद द्रमुख प्रमुख एम. करुणानिधि भी कमल हासन के पक्ष में खड़े नजर आए।
सूत्रों के मुताबिक, दोपहर सवा बजे हाई कोर्ट के न्यायाधीश के. वेंकटरमन ने चेन्नई के निजी स्टूडियो में फिल्म देखी। इस दौरान तमिलनाडु के महाधिवक्ता एन. कृष्णन, सहायक महाधिवक्ता अरविंद पंडियन, कमल हासन के भाई चंद्र हासन, अधिवक्ता पीस रमन भी मौजूद थे। इससे पहले गुरुवार को कमल हासन ने प्रतिबंध को सांस्कृतिक आतंकवाद करार देते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने प्रतिबंध हटाने का आदेश देने से इन्कार करते हुए कहा था कि 26 जनवरी को एक जज फिल्म देखगा।
कर्नाटक में रविवार को प्रदर्शन का फैसला किया गया था, लेकिन इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। इसके बाद मैसूर में मुस्लिम संगठनों ने बालाजी थिएटर में तोड़फोड़ की। नतीजतन फिल्म का प्रदर्शन बंद कर दिया गया। केरल के इरनाकुलम, इडुकी और पलक्कड़ जिलों के कुछ इलाकों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो पाया। इस बीच, द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने मुस्लिम संगठनों से कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, फिल्म के प्रदर्शन पर अड़ियल रुख नहीं अपनाया जाना चाहिए। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन 23 जनवरी को तमिलनाडु सरकार ने मुस्लिम संगठनों के विरोध के कारण प्रतिबंध लगा दिया था।
केरल जाकर फिल्म देख रहे हासन के प्रशंसक
धर्मपुरी [तमिलनाडु]। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' देखने के लिए उनके प्रशंसक तमिलनाडु से केरल तक पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि मुस्लिम संगठनों के विरोध को देखते हुए इस फिल्म पर तमिलनाडु में दो सप्ताह तक प्रतिबंध लगाया गया है।
शुक्रवार को केरल में रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक कमल हासन के प्रशंसक तिरुअनंतपुरम जैसे शहरों में पहुंच रहे हैं, जो धर्मपुरी से 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कमल हासन फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. राजकुमार ने कहा कि यहां से करीब 300 लोग बसों और रेलगाड़ियों के जरिए शुक्रवार रात फिल्म देखने के लिए रवाना हुए। सहसिचव थिलगन ने बताया कि हासन के फैन केरल कोच्चि और तिरुअनंतपुरम सहित नजदीकी जिलों में पहुंचकर फिल्म देखेंगे।
मलेशिया में भी लगा प्रतिबंध
कुआललंपुर। मलेशिया में गुरुवार को रिलीज के एक दिन बाद ही विवादित फिल्म विश्वरूपम को स्थानीय सिनेमाघरों से हटा दिया गया। मलेशिया के गृह मंत्रालय ने देश में बड़ी संख्या में भारतीयों की मौजूदगी को देखते हुए इसके निर्देश दिए। फिल्म वितरक कंपनी लोटस फाइवस्टार वी के निदेशक आर. रामालिंगम ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया था। श्रीलंका में भी फिलहाल फिल्म का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts