Wednesday, January 16, 2013

35 पैसे महंगा महंगा हुआ पेट्रोल


नई दिल्ली। डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाने की तैयारियों में जुटी सरकार से पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर आम लोगों को झटका दे दिया है। यह 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल अब 67.59 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। नई दर मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो गई है।
इससे पहले तेल कंपनियों ने अक्टूबर और नवंबर में पेट्रोल के दाम घटाए थे। ताजा बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में यह 74.90 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 73.88 रुपये और चेन्नई 70.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जून 2010 में सरकार ने पेट्रोल के दाम को नियंत्रणमुक्त कर दिया था। उसके बाद से कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर हर महीने इसकी समीक्षा करती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts