Tuesday, January 22, 2013

कैसा होगा गैलक्सी एस-4

जिस फोन ने आईफोन के भी पसीने छुड़ा दिए हैं, जो सबसे बेहतरीन ऐंड्रॉयड हैंडसेट माना जाता है, अब उसके नए अवतार का वक्त आ रहा है। सैमसंग गैलक्सी एस सीरीज में नया फोन कैसा होगा, इस पर इंडस्ट्री में कयास लगने लगे हैं।
जानकारों का कहना है कि प्रोसेसिंग में यह नया कारनामा दिखा सकता है, 1.8 गीगाहर्त्ज ऑक्टा (8) कोर के साथ प्रोसेसर इसमें आने के आसार हैं। पहले अनुमान था कि ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ गैलक्सी नोट 3 को पेश किया जाएगा। इस नए पावरफुल प्रोसेसर से न सिर्फ फोन की स्पीड सुपर फास्ट होगी बल्कि बैट्री की परफॉरमेंस भी सुधरेगी।
इसके अलावा गैलेक्सी एस 4 में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है, जानकारों का तो यहां तक कहना है कि इसमें ऐसी तकनीक पेश की जा सकती है जो 2 मीटर की दूरी से इस चार्जिंग को संभव कराए। अगले महीने के स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में क्या इसकी झलक मिलेगी, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts