Sunday, January 27, 2013

दूसरे दर्जे के B-स्कूलों में भी दमदार ऑफर

कोलकाता/मुंबई।। टॉप-टीयर के नॉन-आईआईएम भी इस बार प्लेसमेंट के मामले में आईआईएम से ज्यादा पीछे नहीं हैं। नार्सी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस), टीए पई मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (टीएपीएमआई), बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलजी (बीआईएमटेक) जैसे बी-स्कूलों के प्लेसमेंट में इस साल स्टूडेंट्स को दमदार ऑफर मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, इन स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा इंटरनैशनल पोस्टिंग और दोगुने प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं।
केपीएमजी के पार्टनर और कंट्री हेड (ह्यूमन कैपिटल) गणेश शर्मन ने कहा, 'बात जब क्वॉलिटी की आती है तो सभी आईआईएम एक समान रैंकिंग पर नहीं हैं। ऐसे में कंपनियां आईआईएम में निचले लेवल के ग्रैजुएट को हायर करने के बजाय लोअर ऑर्डर के बी-स्कूल में टॉप 10 पर्सेंटाइल को हायर करना ज्यादा पसंद करती हैं।' टॉप इंडियन कंपनियों के साथ-साथ गोल्डमैन सैक्स, विप्रो, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, इंफोसिस, माइक्रोसॉफ्ट, डेलॉयट, क्रिसिल और आरबीएस जैसी इंटरनैशनल कंपनियां एनएमआईएमएस, टीएपीएमआई, बीआईएमटेक के साथ-साथ ग्रेट लेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, के जी सोमैया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड (आईआईएफटी) में स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर कर रही हैं।
एनएमआईएमएस और टीएपीएमआई में इंफोसिस टॉप रीक्रूटर है। इसने दोनों कैंपस से 30-30 स्टूडेंट्स को हायर किया है। कंपनी की एचआर हेड नंदिता गुरजार ने कंपनी रिजल्ट आने के दौरान कहा था कि वह अपनी कंसल्टिंग डिविजन के लिए बी-स्कूल से हायरिंग करेगी। मुंबई के जेबीआईएमएस में अभी तक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एचयूएल, प्रॉक्टर ऐंड गैंबल, सिटी बैंक, वोडाफोन, जेपी मॉर्गन चेस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एक्सेंचर, जोंस लैंग लसाले फाइनल प्लेसमेंट के लिए आ चुकी है। एनएमआईएमएस के बैच में 473 स्टूडेंट्स हैं, जबकि पिछले साल 413 थे। हालांकि, इस साल अभी तक दो तिहाई स्टूडेंट्स पहले ही प्लेस हो चुके हैं और 81 प्री-प्लेसमेंट ऑफर से दबाव और कम हुआ है। प्लेसमेंट सीजन खत्म होने से पहले अभी 60 कंपनियों का आना बाकी है। टीएपीएमआई में पहले ही पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ऑफर मिल चुके हैं। अभी तक 46 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। इनमें आईएमबी कंसल्टिंग, पीडब्ल्यूसी, एएनजेड बैंक, टाइटन, एचडीएफसी लाइफ और बजाज ऑटो फाइनैंस जैसी ब्लू-चिप कंपनियां शामिल हैं। दिल्ली की आईआईएफटी में इस साल प्रीप्लेसमेंट ऑफर पिछले साल के मुकाबले दोगुने हैं। पिछले साल 21 प्री-प्लेसमेंट ऑफर थे जो इस साल बढ़कर 42 हो गए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts