Sunday, January 27, 2013

ओड़िशा में कमजोर तबके को एक रु. किलो में चावल


भुवनेश्वर। गणतंत्र दिवस के मौके पर ओड़िशा सरकार ने शनिवार को गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को एक रुपये प्रति किलो की दर से चावल उपलब्ध कराने वाली योजना की घोषणा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए राज्य में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाने की भी घोषणा की। एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल दिए जाने की योजना अगले महीने से लागू हो जाएगी। योजना का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांगों और अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts