
जम्मू। दो भारतीय जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद से दोनों
देशों के संबंधों में आए तनाव के बीच शनिवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर
पाकिस्तान की सेना की तरफ से भारतीय जवानों को मिठाई का तोहफा दिया गया।
खास मौकों पर मिठाई और तोहफों का लेन-देन दोनों देशों की सेनाओं व
अर्द्धसैनिक बलों के बीच की नियमित प्रक्रिया है लेकिन इस माहौल में
पाकिस्तानी सेना के कदम से लोगों को थोड़ा अचरज हुआ है। दोनों देशों के बीच
चलने वाली बस की सेवा और व्यापार फिलहाल रुका हुआ है।
सेना के आधिकारिक सूत्र के अनुसार मिठाई का यह लेन-देन नियंत्रण रेखा
पर पुंछ सेक्टर के चकन दा बाग नामक स्थान पर हुआ। इस दौरान भारत के सीमा
सुरक्षा बल और पाकिस्तान के रेंजर्स की ओर से भी मिठाई का आदान-प्रदान हुआ।
No comments:
Post a Comment