ब्रिटेन में 24 साल के एडम
पिसिटी ने नौकरी पाने के लिए दिए गए ऐड पर खर्च कर दिए 500 पाउंड। उसने एक
मीडिया हाउस में नौकरी हासिल करने के लिए एक बिलबोर्ड का ऐड दिया जिसमें
पूछा गया कि उसे क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं।
एडम के पास विनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मीडिया प्रॉडक्शन में फर्स्ट क्लास डिग्री है लेकिन इसके बावजूद वह नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। उसका कहना है कि वह नौकरी के लिए अनगिनत एप्लिकेशन्स भेज चुका है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
थक हार कर एडम ने लंदन के ट्रेंडी शोरडिच इलाके में एक हुत बड़ा सा होर्डिंग बनाया। उसने इसका विडियो बना कर एम्पलॉएडम डॉट कॉम पर भी अपलोड कर दिया।
एडम के पास विनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मीडिया प्रॉडक्शन में फर्स्ट क्लास डिग्री है लेकिन इसके बावजूद वह नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। उसका कहना है कि वह नौकरी के लिए अनगिनत एप्लिकेशन्स भेज चुका है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
थक हार कर एडम ने लंदन के ट्रेंडी शोरडिच इलाके में एक हुत बड़ा सा होर्डिंग बनाया। उसने इसका विडियो बना कर एम्पलॉएडम डॉट कॉम पर भी अपलोड कर दिया।


No comments:
Post a Comment