Thursday, January 24, 2013

'विश्वरूपम' पर बैन, कोर्ट गए कमल हासन

चेन्नै।। मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद तमिलनाडु सरकार ने कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' की रिलीज रोक दी है। बुधवार को तमिलनाडु सरकार ने यह फैसला किया। फिलहाल यह रोक 15 दिनों के लिए है। कमल हासन 'विश्वरूपम' के डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं। यह फिल्म शुक्रवार को पूरी दुनिया में रिलीज होने वाली थी। उधर, अपनी फिल्म पर तमिलनाडु में लगे बैन से कमल हासन खासे नाराज हैं। उन्होंने इसे सांस्कृतिक आतंकवाद बताया है। हासन ने इसके खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में अपील की है।
मुस्लिम संगठन फेडरेशन ऑफ इस्लामिक मूवमेंट के साथ कई राजनीतिक पार्टियों ने रिलीज से पहले 'विश्वरूपम' को देखने की मांग की थी। इन संगठनों और पार्टियों के आरोप हैं कि इस फिल्म में मुसलमानों को आतंकवादी के रूप में पेश किया गया है। कमल हासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। लेकिन उन्होंने इन नेताओं की रिलीज से पहले स्क्रीनिंग का बात मान ली। फिल्म देखने का बाद भी इन नेताओं की राय में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आतंकी छवि पेश की गई है।
इन्होंने चेन्नै पुलिस कमिश्नर और राज्य के प्रधान सचिव से मिलकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की। प्रशासन ने सभी पक्षों को देखते हुए 'विश्वरूपम' की रिलीज स्थगित करने की बात मान ली। गौरतलब है कि शुक्रवार छुट्टी का दिन है क्योंकि इसी दिन पैगंबर का जन्म हुआ था। मुसलमानों के लिए यह दिन बेहद ही पवित्र होता है। कमल हासन के प्रॉडक्शन हाउस राजमकल फिल्म इंटरनैशनल से बनी फिल्म 'विश्वरूपम' बनने के साथ विवादों में है। कहा जा रहा है कि कमल की यह बेहद ही महत्वाकांक्षी फिल्म है। 'विश्वरूपम' तमिल और तेलूगु में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी जबकि हिन्दी में 6 फरवरी को।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts