Thursday, January 24, 2013

दिल्ली गैंग रेप: पीड़िता को जिंदगी की आखिरी परीक्षा में 73 पर्सेंट मार्क्स


देहरादून।। आज गैंग रेप पीड़िता जिंदा होती तो खुशी से उछल जाती! वह फिजियोथेरपी की स्टूडेंट थी। दिल्ली आने से पहले उसने जो आखिरी एग्जाम दिया था बुधवार को उसका रिजल्ट आया। रिजल्ट में उसे शानदार फर्स्ट डिविजन के साथ 73 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं। देहरादून में उसके इंस्टिट्यूट के हेड हरीश अरोड़ा ने अपनी भावनाओं को किसी तरह काबू करते हुए कहा कि उसे शानदार मार्क्स मिले हैं जो कि औसत 55 से 65 पर्सेंट के करीब हैं। 23 साल की गैंगरेप विक्टिम इसी इंस्टिट्यूट में चार सालों से पढ़ रही थी। उसके शिक्षकों ने कहा कि उसका शानदार परफॉर्मेंस रहा।

तो एक और गैंग रेप आरोपी निपट जाएगा सस्ते में?
गौरतलब है कि गैंगरेप विक्टम 16 दिसंबर की रात चलती बस में बर्बर तरीके से गैंग रेप का शिकार बनी थी। करीब एक हफ्ते से ज्यादा जिंदगी और मौत से बहादुरी से जूझते हुए उसकी 29 दिसंबर को सिंगापुर हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की तरफ से ली गई 6 पेपर्स की परीक्षा में उसे टोटल 1100 में से 800 मार्क्स मिले हैं। इस परीक्षा के बाद ही गैंगरेप विक्टिम दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली इंटर्नशिप करने आई थी।

इस खबर के बाद जब उसके माता-पिता से संपर्क साधा गया, तो पहले वे कुछ भी कहने में खुद को असमर्थ पा रहे थे। फिर उन्होंने कहा, 'रिजल्ट तो बढ़िया है। लेकिन हम इस खुशी को महसूस नहीं कर पा रहे हैं। उसके नहीं होने की वजह से यह खुशी नहीं बल्कि उदासी और गम ही है। हम यही उम्मीद करते हैं कि मेरे दोनों बच्चे इससे जरूर प्रेरणा लेंगे।
हरीश अरोड़ा ने गैंगरेप विक्टिम के मार्क्स के डिटेल दिए। फिजियोथेरपी अर्थोपेडिक्स में 200 में 124, फिजियोथेरपी न्यूरोलॉजी में 200 में 147, फिजियोथेरपी कार्डिलॉजी में 200 में 151, फिजियोथेरपी मेडिसीन में 220 में 144, बायो स्टैटिक्स में 100 में 74 और क्लिनिकल प्रॉजेक्ट में 200 में से 160 मार्क्स मिले हैं।
गैंगरेप विक्टम के एक टीचर ने कहा, 'इससे साफ होता है कि वह जमकर स्टडी करने वाली स्टूडेंट थी। वह फिजियोथेरपी करियर को लेकर पूरी तरह से समर्पित थी।' इंस्टिट्यूट ने उसके परिवार वालों को 1 लाख 80 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया है। यह रकम इस इंस्टिय्टयूट में चार साल की फी है। अरोड़ा ने बताया कि पैसा देहरादून के परेड ग्राउंड में एक श्रद्धांजलि फंक्शन के दौरान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि गैंगरेप विक्टिम के परिवार वाले इस रमक को स्वीकर करेंगे। यदि नहीं करते हैं तो हम किसी गरीब छात्रा के परिवार को समर्पित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts