नागरिक पहचान के
निहायत नए और नायाब नाम हैं। इन्हें आधार और एनपीआर के नाम से जाना जाता
है।
आधार कार्डः
ऑफिशियल वेबसाइट
Uidai.gov.in
आधार कार्डः
ऑफिशियल वेबसाइट
Uidai.gov.in
ईमेल
help@uidai.gov.in
हेल्पलाइन नंबरः +91-80-2353-1947 (बेंगलुरु का लैंडलाइन)
खत यहां लिखें: पोस्ट बॉक्स-1947 , जीपीओ , बेंगलुरु-560001
UID यानी आधार कार्ड
- यह यूनिक आइडेंटिफिकेशन डेवलेपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की ओर से हर नागरिक को जारी किया जाने वाला एक कार्ड है।
- इस कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर लिखा होता है , जिसे उस नागरिक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं।
- यह कार्ड जिंदगी में एक बार ही बनाना होता है।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान इसमें इंसान की डेमोग्राफिक (जनसंख्या संबंधी) व बायोमेट्रिक (शरीर के चिह्न संबंधी) सूचनाएं ली जाती हैं।
फीस
- आधार कार्ड बनवाने की कोई फीस नहीं है।
कौन बनवा सकता है
- देश में रहने वाला कोई भी शख्स इसे बनवा सकता है।
- नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बन सकता है।
- नवजात के मामले में बायोमेट्रिक्स की जरूरत 5 साल की उम्र के बाद पड़ती है।
- इसके लिए साल भर में कभी भी आवेदन किया जा सकता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर में पहचान और पते के तौर पर एक-एक प्रूफ ले जाना होगा। पहचान के प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड , वोटर आई डी कार्ड या पासपोर्ट ले जा सकते हैं। पते के तौर पर आप वोटर आई डी कार्ड या पासपोर्ट , राशन कार्ड , बिजली का बिल , पानी या दूसरे किसी सरकारी बिल की फोटो कॉपी ले जा सकते हैं।
- अगर कोई आई कार्ड नहीं है तो एमएलए , गैजटेड ऑफिसर , एमपी , मेयर से आवेदन को प्रमाणित करा सकते हैं।
- अगर ये भी उपलब्ध न हों तो जिस व्यक्ति का आधार कार्ड पहले से बना हुआ है , वह आपके फॉर्म को प्रमाणित कर सकता है। यानी आपके परिवार में अगर किसी एक के पास ही पहचान का सबूत है तो वह अपना आधार कार्ड बनवाकर परिवार के बाकी सदस्यों के फॉर्म को प्रमाणित कर सकता है।
- इसके लिए फोटो की जरूरत होती है , जो सेंटर पर ही खींची जाती है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उसे प्रिव्यू भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ठीक भी कर सकते हैं।
- आखिर में आपको एनरॉलमेंट नंबर दिया जाएगा।
आधार कार्ड के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल नंबर दें
- आधार कार्ड का रजिस्टेशन फॉर्म भरते वक्त मोबाइल नंबर देंगे तो आपको फायदा होगा , क्योंकि इससे आपको मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल जाएगी।
- इसी तरह ई-मेल देने से आपको मेल पर सेवाओं के बारे में जानकारी लगातार मिलेगी।
- मोबाइल और ई-मेल को आप आधार कार्ड बन जाने के बाद भी जुड़वा सकते हैं। इसके लिए आपको मैनुअल या ऑनलाइन एंट्री करानी होगी।
बैंक अकाउंट लिंक
- आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त या उसके बाद भी अपने बैंक का अकाउंट लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको मैनुअल या ऑनलाइन एंट्री करानी होगी।
- बैंक अकाउंट लिंक कराने से सरकारी स्कीम की रकम सीधे आपके अकाउंट में आने लगेगी।
- अगर आप सरकारी योजनाओं की कैटिगरी में नहीं आते या सरकार के साथ बिजनेस करते हैं और आपकी राशि सरकारी एजेंसी पर बकाया है तो आपके अकाउंट में सीधा पैसा आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर बस आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है , लिंक करने का काम अथॉरिटी करेगा।
- अभी तक सिर्फ एक ही अकाउंट को लिंक करने की सुविधा है।
कितने दिन में मिलेगा कार्ड
- सामान्य प्रक्रिया के तहत एनरॉलमेंट होने के 2 से 3 महीनों में कार्ड मिल जाना चाहिए।
- अभी आधार कार्ड बनने में 2 से 3 महीने का वक्त लग रहा है। हो सकता है आने वाले दिनों में इसमें कमी आए।
स्टेटस ऐसे जानिए
- आधार कार्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 14 डिजिट का एक एनरॉलमेंट नंबर एक स्लिप पर दिया जाता है , जिससे आप अपने आधार कार्ड बनने का स्टेटस जान सकते हैं।
- इसके लिए आपने जो मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज कराया है , उसके जरिए मेसेज बॉक्स में UID स्पेस status लिखने के बाद स्पेस देकर अपना 14 डिजिट का एनरॉलमेंट नंबर लिखें और 51969 पर भेजें। उदाहरणः UID status < 1234/56789/01234
- अगर आपका आधार कार्ड बन चुका होगा तो उसका नंबर आपको मेसेज बॉक्स में मिल जाएगा। अगर कार्ड बनने में देरी हो रही होगी , तो इसकी सूचना भी आपको फौरन मेसेज के जरिए ही मिल जाएगी।
- वेबसाइट uidai.gov.in से भी स्टेटस जान सकते हैं। इस साइट पर राइट साइड में Check Your Aadhaar Status पर क्लिक करें।
आधार के फायदे
- कोई भी ऐसा काम , जिसमें पहचान की जरूरत होती है , इस कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है।
- आपकी पहचान ऑनलाइन हो जाती है।
- इस कार्ड के जरिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
- बार-बार आपको आई कार्ड व रेजिडेंशल प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
- ईपीएफओ द्वारा संचालित ईपीएफ योजना के तहत फायदा पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
- छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप भी आधार कार्ड के जरिए दी जाएगी।
- लाइसेंस बनवाने , कार के रजिस्ट्रेशन व मोबाइल नंबर के लिए भी यह कार्ड जरूरी होगा।
- आधार कार्ड के जरिए अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- इस कार्ड को कोई और मिसयूज नहीं कर सकता है , जबकि राशनकार्ड समेत कई और आईडी प्रूफ के साथ कोई शख्स भी फजीर्वाड़ा कर सकता है।
आधार न बनवाया तो...
- आधार कार्ड नहीं बनवाया तो सरकारी सेवाएं मिलने में परेशानी होगी क्योंकि ज्यादातर सरकारी सेवाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
कैंप से छूट गए हैं तो
- दिल्ली में अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है और कार्ड बनाने के लिए लगाए गए कैंप में जाने से आप रह गए हैं , तो जीआरसी (जेंडर रिसोर्स सेंटर) और डीसी (डिप्टी कमिश्नर) ऑफिस (इनका पता नीचे बॉक्स में देखें) में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
- अगर आपके एरिया में कैंप नहीं लगा है तो भी आप डीसी या जीआरसी सेंटर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
पब्लिक डीलिंग टाइम
जीआरसी सेंटर और डीसी ऑफिसों में आधार कार्ड सुबह 9:30 से लेकर शाम 5 बजे तक बनाया जाता है।
लंच
दोपहर बाद 1 बजे से लेकर 2 बजे तक।
छुट्टी
हर रविवार और महीने के दूसरे शनिवार को बंद।
कैसे मिलेगा कार्ड
- कार्ड भेजने की जिम्मेदारी पोस्टल डिपार्टमेंट की होती है।
- डाक से आपके द्वारा दर्ज कराए पते पर आएगा या सेंटर पर जाकर खुद भी ला सकते हैं।
कार्ड न मिले तो
- अभी आधार कार्ड बनने में 2 से 3 महीने का वक्त लग रहा है। हो सकता है आने वाले दिनों में इसमें कमी आए।
- वैसे आधार कार्ड आपके घर डाक के जरिए आएगा। अगर 3 महीने बीत जाने के बाद भी न आए तो आप अपनी स्लिप लेकर जीआरसी या डीसी ऑफिस में जा सकते हैं।
- कोई भी शिकायत हो तो इन्हीं सेंटर में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जिनके पास पहले से आधार कार्ड है
- आधार कार्ड मिलते ही आधार कार्ड नंबर कहीं डायरी में लिख लें , उसकी फोटो कॉपी कराके रख लें।
- अगर आधार कार्ड खो जाए तो आप यूआईडी की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड का नंबर डालें और प्रिंटर के जरिए खुद आधार कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।
- आप जीआरसी सेंटर व डीसी ऑफिस जाकर नंबर के जरिए अपना आधार कार्ड प्रिंट करा सकते हैं।
करेक्शन व पता बदलने पर
- आप सेंटर्स में जाकर अपना पता बदलवा सकते हैं।
- यह काम ऑनलाइन आवेदन देकर भी हो सकता है।
- अगर आपके डाटा में कोई करेक्शन है तो भी आपको इन सेंटरों में जाना होगा।
No comments:
Post a Comment