Wednesday, January 16, 2013

छह वर्षो में भी नहीं मिले शिक्षक


गोपेश्वर: चमोली शहर के पीजी कॉलेज में शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले छह वर्षो से यहां व्यावसायिक पाठ्यक्रम तो संचालित हो रहे हैं मगर उधार के शिक्षकों के भरोसे। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से टूरिज्म डिप्लोमा तो दो साल पहले ही बंद हो गया है। अब बीबीए व मासकॉम जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी बंद होने के कगार पर हैं।
पीजी कॉलेज गोपेश्वर में वर्ष 2007-08 में एक वर्षीय टूरिज्म डिप्लोमा, तीन वर्षीय बीबीए तथा एक वर्षीय मासकाम डिप्लोमा प्रारंभ किया गया था। टूरिज्म डिप्लोमा की बात करें तो 2010 तक तो इसे किसी तरह से खींचा गया, मगर 2011 तक इस पाठ्यक्रम में फैकल्टी न मिलने के बाद छात्रों ने प्रवेश लेना ही मुनासिब नहीं समझा। नतीजतन 2011 के बाद पीजी कॉलेज में संचालित टूरिज्म डिप्लोमा बंद कर दिया गया। वर्तमान समय में इस महाविद्यालय में तीन वर्षीय बीबीए तथा एक वर्षीय मासकाम का डिप्लोमा जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम किसी तरह संचालित किए जा रहे हैं। छह वर्षो से इन दो पाठ्यक्रमों को फैकल्टी ही नहीं मिल पाई है। लिहाजा बीबीए की कक्षाएं तो पीजी कॉलेज में तैनात इकोनोमिक्स की दो महिला प्रवक्ताओं तथा विधि महाविद्यालय के एक प्रवक्ता से संचालित कराई जा रही है। इसके अलावा तीन अतिथि प्रवक्ता भी बीबीए के संचालन के लिए यहां महाविद्यालय प्रशासन की ओर से ही तैनात किए गए हैं।
सबसे बुरा हाल एक वर्षीय मासकाम डिप्लोमा का है। हालांकि महाविद्यालय प्रशासन इसे संचालित करने के लिए फिजिक्स व बॉटनी के दो प्रवक्ताओं को कामचलाऊ तौर पर रखा गया है। मगर चालू वित्तीय वर्ष में यह इन शिक्षकों ने भी पाठ्यक्रम संचालित करना बंद कर दिया है। नतीजतन इस वर्ष मास काम की एक भी कक्षायें संचालित नहीं हो पाई। कॉलेज में मासकाम के छात्र कुलदीप सिंह नेगी का कहना है कि इस विद्यालय में एडमिशन लिए छह माह हो चुके हैं। मगर मास काम की कक्षाएं एक दिन भी संचालित नहीं हो पाई है।

व्यावयायिक पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु फैकल्टी के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर होना भी जरूरी है। तभी छात्रों को इन पाठ्यक्रमों का लाभ मिल पाएगा। शासन-प्रशासन से लगातार इस संबंध में पत्राचार किया जा रहा है।
डॉ.डीसी नैनवाल, प्रभारी प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, चमोली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts