Sunday, January 27, 2013

कई बॉलिवुड स्टार्स के पास काम नहीं


आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के करीब 250 करोड़ रुपये की रेकॉर्ड कलेक्शन को पार करने का ग्लैमर इंडस्ट्री देखती आ रही है। ऐसे में सलमान, शाहरुख, आमिर, अजय देवगन, सैफ, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की अगले डेढ़-दो साल की कोई डेट भले ही खाली ना हो, लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐक्टर्स हैं, जिनके पास या तो फिल्में नहीं हैं या फिर गिनाने को कोई एक ही नाम है।
सबसे ज्यादा हैरानी रितिक रोशन को लेकर है। पिछले दिनों उन्होंने बताया कि 'कृष' के सीक्वल के बाद उनके पास कोई फिल्म नहीं है। वह भी तब, जब उनकी पिछली फिल्म 'अग्निपथ' 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

लंबी है लिस्ट
वैसे, रितिक की तर्ज पर और भी कई ऐक्टर्स हैं, जो पूरी तरह बेरोजगार हैं। इन दिनों टीवी पर कभी सर दर्द का तेल या जोड़ों के दर्द की दवा बेचते नजर आ रहे गोविंदा की पिछली फिल्में ही डिब्बा बंद हो चुकी हैं। उनकी 'रन भोला रन' और 'बंदा ये बिंदास है' वितरकों के इंतजार में डिब्बों में बंद हैं। तो इन बुरे दिनों दिनों में गोविंदा से ऐसे प्रॉड्यूसर भी कन्नी काटते हैं, जो आज गोविंदा की बदौलत ग्लैमर इंडस्ट्री में हैं।
ऐसा ही एक नाम फरदीन खान का भी है। बोनी कपूर की 'नो एंट्री' सहित कई सुपर हिट फिल्मों में नजर आए फरदीन इन दिनों रेस्ट करने को मजबूर हैं। हालांकि कई सालों से वह पापा की फिल्म 'कुर्बानी' का रीमेक बनाने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन इससे आगे बात बढ़ी नहीं है। वहीं, फराह खान की सुपर हिट फिल्म 'मैं हूं ना' में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जैद खान को भी इन दिनों कैसे भी छोटे-बड़े ऑफर का इंतजार है।
पापा हैरी बावेजा के बैनर तले 50 करोड़ रुपये में बनी सुपर फ्लॉप 'लव स्टोरी 2050' के बाद आशुतोष गोवारिकर जैसे फिल्म मेकर की 'वाट्स योर राशि' में फिर प्रियंका चोपड़ा के ऑपोजिट नजर आए हरमन बावेजा को भी नए ऑफर का इंतजार है। मणिरत्नम की 'गुरु' और मधुर भंडारकर की 'फैशन' में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए अरजन बाजवा भी पूरी फुर्सत में हैं।
वहीं, कभी नामी मेकर्स की फिल्में कर चुके डिनो मारिया, आफताब शिवदासानी, उदय चोपड़ा, जैकी श्रॉफ और मिथुन दा के साहबजादे मिमोह तो नाम बदलने के बावजूद सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। अक्षय खन्ना कॉमेडी और सीरियस, दोनों तरह के रोल कर चुके हैं, लेकिन किसी को अब उनमें इंटरेस्ट ही नहीं है। देओल फैमिली के दोनों चिराग, सनी और बॉबी भी घर पर ही आराम फरमा रहे हैं।

गुम हैं ये नाम
अगर अपने जमाने के सुपर स्टार्स के बेटों की बात करें, तो उनको भी इंडस्ट्री ने कोई भाव नहीं दिया है। देवानंद के साहबजादे सुनील आनंद, राजेंद्र कुमार के कुमार गौरव, मनोज कुमार के साहबजादे राजीव गोस्वामी, इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं, यह सोचने की फुर्सत ना तो इंडस्ट्री और ना ही दर्शकों के पास है।
बहरहाल, अगर आपको सस्ते में रिबन कटाना है या पार्टी के लिए बुलाना है, तो आप इन स्टार्स को अप्रोच कर सकते हैं। शायद आप ही के बहाने ये वापस कुछ काम पा जाएं!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts