Tuesday, January 15, 2013

गोवा के स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म


पणजी। गोवा के वास्को कस्बे के एक स्कूल में एक सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के विरोध में हुए जबरदस्त रोष-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में स्कूल की प्रधानाध्यापिका को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को अवकाश के दौरान प्रधानाध्यापिका के दफ्तर के नजदीक स्थित स्कूल के शौचालय में दूसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म किया।
बताया जाता है कि यह घटना तब सामने आई, जब लड़की ने दर्द की शिकायत की। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने रात को स्कूल के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।
इस बीच, मामला गरम होते देख मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पार्रिकर ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इसके बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापिका को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी का एक स्केच तैयार कर लिया गया है। इधर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को स्कूल के गेट पर तैनात कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts