Sunday, January 20, 2013

'मुझसे प्यार करो, नहीं तो करूंगा दिल्ली गैंगरेप जैसा हाल'


इलाहाबाद।। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने अपनी क्लास की एक छात्रा को ईमेल भेजकर धमकी दे डाली कि यदि उसने उसके 'प्यार के प्रपोजल' को ठुकराया तो, उसका भी वही अंजाम होगा जो दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता का हुआ।
यूनिवर्सिटी के महिला सलाहकार बोर्ड की प्रेजिडेंट रंजना कक्कड़ ने संवाददाताओं को बताया कि छात्रा ने उनसे इस ईमेल की शिकायत की है। यह ईमेल उसे कुछ दिन पहले ही मिला था।
रंजना ने कहा, 'छात्रों में ऐसी चरित्रहीनता से हम स्तब्ध हैं।' उन्होंने साफ किया कि छात्र और छात्रा की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके क्लासमेट ने ईमेल में उसे धमकी दी है कि यदि उसने उसके 'प्यार के प्रपोजल' को ठुकरा दिया तो उसका भी वही अंजाम होगा जो दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता का हुआ। रंजना ने कहा, 'हम लड़के को ऐसी सजा देने पर विचार कर रहे हैं जो एक मिसाल कायम करेगा और दूसरे छात्र दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगे।'

No comments:

Post a Comment

Popular Posts