Sunday, January 27, 2013

पद्म पुरस्कारों की सूची से बाहर रखे जाने पर सुशील कुमार नाराज

नई दिल्ली ।। कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश की शान बढ़ाने वाले वर्ल्ड चैंपियन रेसलर सुशील कुमार इस बात से आहत हैं कि खेल मंत्रालय की सिफारिश के बावजूद उन्हें पद्म सम्मान की सूची से बाहर रखा गया। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में गृह मंत्रालय के रवैये पर अफसोस जाहिर किया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पद्म पुरस्कार साइना नेहवाल, गगन नारंग और उन्हें इसलिए भी मिलना चाहिए क्योंकि वे देश के लिए खेले हैं और मेडल कमा कर लाए हैं। सुशील कुमार ने पद्म सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राहुल द्रविड़, योगेश्वर दत्त, मेरी कोम समेत उन सभी खिलाड़ियों के लिए वह बहुत खुश हैं जिन्होंने पद्म सम्मान हासिल किया है। वे सब इसके सही मायने में हकदार हैं। जब उनसे उन्हें सम्मान न दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'खेल मंत्रालय ने मेरा नाम सुझाया था, मगर गृह मंत्रालय का कहना है कि चूंकि 2011 में मुझे पद्मश्री मिल चुका है. इसलिए इस बार मेरा नाम इस सूची में शामिल नहीं किया गया क्योंकि नियमतः तीन साल का गैप होना चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'खेल मंत्रालय भी अपने आप में एक मंत्रालय है और उसे भी इस बारे में सारे नियम-कानून मालूम होंगे। मुझे बताया गया कि यह नियम जरूर है, मगर मेरे योगदान को देखते हुए अपवाद के रूप में मेरा नाम आगे बढ़ाया गया था। मगर, पता नहीं इसमें गृह मंत्रालय को क्या दिक्कत थी। हम अपने खेल से देश का मान बढ़ाते हैं। अगर इसमें किसी की असहमति हो या इसे वह काफी न मानता हो तो हमें बताया जाए कि हमें और क्या करना चाहिए।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इस बात का दुख है, तो उन्होंने बेहिचक कहा, 'हां ऐसी बातों से दुख तो होता है। जो भी सम्मान के हकदार हैं उन्हें सम्मान मिलना चाहिए और समय पर मिलना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment

Popular Posts