Sunday, January 20, 2013

ऑफिस में मिनी स्कर्ट नहीं

लंदन।। एक स्टडी के मुताबिक ब्रिटेन में एक तिहाई पुरुषों का मानना है कि ऑफिसों में हॉट पैंट, मिनी स्कर्ट और लो-कट टॉप पर पाबंदी होनी चाहिए, क्योंकि इनसे ध्यान भटकता है। 'डेली मेल' ने ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन द्वारा की गई एक स्टडी के हवाले से यह जानकारी दी।
पुरुषों ने कहा कि महिलाओं को काम पर ऐसे बदन दिखाऊ कपड़े पहनने से रोका जाना चाहिए। 32 फीसदी पुरुषों ने हॉट पैंट को अस्वीकार्य बताया, 30 फीसदी ने कहा कि टाइगर प्रिंट का कुछ भी पहनने से रोका जाना चाहिए।
27 फीसदी पुरुषों ने कहा कि ट्रांसपैरंट टॉप पर रोक होनी चाहिए। 24 फीसदी ने मिनी स्कर्ट और 22 फीसदी ने लो-कट टॉप्स पर रोक लगाने की मांग की। गौर करने वाली बात यह है कि 67 फीसदी महिलाओं ने भी कहा कि उनकी महिला साथियों को छोटे कपड़े पहनने से रोका जाना चाहिए। 52 फीसदी महिलाओं ने कहा कि मिनी स्कर्ट ऑफिसवेयर नहीं है।
एक तिहाई से अधिक महिलाओं ने कहा कि लाल कपड़े पहनने से उनमें कॉन्फिडेंस आता है। 32 फीसदी लोगों ने 'कोटेशन' लिखी टीशर्ट और 26 फीसदी ने नोवेल्टी टाई को भी खारिज किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts