Wednesday, January 16, 2013

युद्ध भड़काना चाहता है भारतः खार

न्यू यॉर्क।। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो भारतीय सैनिकों के साथ दरिंदगी दिखाने के बाद भी पाकिस्तान सीनाजोरी से बाज नहीं आ रहा है। वह अपनी गलती मानने की बात तो दूर भारत पर ही आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि भारत की तरफ से युद्ध के 'संदेश' आ रहे हैं और वह युद्ध भड़काना चाहता है।
खार ने कहा है कि भारत से आने वाले बयानों को सुनकर वह काफी निराश हैं और इससे तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार युद्ध नहीं भड़काने की नीति पर कायम है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह टिप्पणी सामने आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एलओसी पर तनाव बढ़ने के बाद पड़ोसियों के बीच संबंध पहले जैसे नहीं रह सकते ।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा, 'आज हम क्या देख रहे हैं। भारत की तरफ से बयान आ रहा है कि उसमें क्षमता है और वह उपयुक्त जवाब देगा। हम युद्ध भड़कता देख रहे हैं। हम सीमा की दूसरी तरफ से युद्ध का 'संदेश' आते देख रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'भारत सरकार की तरफ से जो बयान पर आ रहे हैं उससे हम काफी निराश हैं। भारत, पाकिस्तान और दक्षिण एशियाई क्षेत्र दोनों देशों के बीच युद्ध का बोझ नहीं उठा सकते और हमें बातचीत के दरवाजे को खुला रखना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि बातचीत की प्रक्रिया बिना रुके चलती रहे।'
खार ने भारत के इन आरोपों से इनकार किया कि लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह की 8 जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने हत्या की और उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गहन जांच की और इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला। उन्होंने भारत के नॉदर्न आर्मी कमांड के प्रवक्ता के इंटरव्यू का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमराज का सिर नहीं काटा गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार पिछले 4 सालों में भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने की काफी कोशिश की है और यह पहल पाकिस्तान की पहले की किसी भी सरकार या सेना में करने की कुव्वत नहीं थी।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts