अहमदाबाद। पति ने उधार के एक लाख रुपये नहीं चुकाई तो देनदार ने उसकी पत्नी का अपहरण कर उसके साथ करीब तीन सप्ताह तकरेप किया। इस संबंध में पीड़िता 28 वर्षीय महिला ने शहर के दाणीलीमड़ा पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
दुष्कर्म पीड़िता ने दाणीलीमड़ा पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया है कि उसके पति ने वासणा निवासी विशाल राजपूत से एक लाख रुपये उधार लिए थे। पैसों के लेनदेन के सिलसिले में गत 24 दिसंबर को विशाल ने उसे वासणा इलाके में बुलाया। पति के एक लाख रुपये नहीं चुकाने पर पीड़िता को जबर्दस्ती अपने साथ फतेहवाड़ी इलाके में ले गया, जहां उसे बिलाल नामक व्यक्ति के घर पर 19 जनवरी तक बंधक बनाकर रखा।
पीड़िता ने आरोपी व उसके दो अन्य साथियों पर उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बारी-बारी से रेप करने की शिकायत की है।
No comments:
Post a Comment