Thursday, January 24, 2013

जमीन के नीचे मिला 5 किलो सोना

एक व्यक्ति को सोना ढूंढने का जुनून ऐसा चढ़ा कि उसने मेटल डिटेक्टर लेकर इसे ढूंढना शुरू कर दिया। कमाल की बात है कि उसे सोना मिल भी गया और थोड़ा बहुत नहीं पूरे 5 किलो।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की है जहां बालाराट शहर में एक व्यक्ति ने एक मेटल डिटेक्टर की मदद से सोने का यह बड़ा टुकड़ा ढूंढा। उसे यह सोने का बड़ा टुकड़ा जमीन के सिर्फ 60 सेंटीमीटर नीचे ही मिल गया। इस सोने की कीमत तीन लाख 15 हजार डॉलर यानी एक करोड़ 71 लाख रुपये बतायी जा रही है।
जानकारों का कहना है कि दशकों से इस इलाके में सोना खोजा जा रहा था, लेकिन यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिला है। यूट्यूब पर सोने के इस बड़े टुकड़े का विडियो लगाया गया है जो अंग्रेजी के अक्षर वाई के आकार का है। स्टेट के ही एक विशेषज्ञ ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बताया कि इस सोने को खोजने वाले व्यक्ति ने अत्याधुनिक मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया। यही कारण है कि वह जमीन के नीचे इस सोने को खोज सका, वरना कई बार पहले भी उस इलाके में सोना खोजने की कोशिश हुई है।
इस व्यक्ति को भी अपनी पिछली कोशिशों में कुछ खास हाथ नहीं लगा था, लेकिन इस बार उसे बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोना पाने वाले की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts